सड़क की बात(Sadak ki Baat), Class 10 Hindi (Elective) आलोक भाग-2 Complete Notes Based on SEBA.

 

सड़क की बात

 रवींद्रनाथ ठाकुर

 

सड़क की बात(Sadak ki Baat), Class 10 Hindi (Elective) आलोक भाग-2 Complete Notes Based on SEBA.
sadak ki baat

1. एक शब्द में उत्तर दो:

() गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर किस आख्या से विभूषित है?

उत्तर: गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर विश्व-कवि आख्या से विभूषित है

 

() रवींद्रनाथ ठाकुर जी के पिता का नाम क्या था?

उत्तर: रवींद्रनाथ ठाकुर जी के पिता का देवेंद्रनाथ ठाकुर था

 

() कौन सा काव्य-ग्रंथ रवींद्रनाथ ठाकुर जी की कीर्ति का आधार-स्तंभ है?

उत्तर: गीतांजलि काव्य-ग्रंथ रवींद्रनाथ ठाकुर जी की कीर्ति का आधार-स्तंभ है

 

() सड़क किसकी आखिरी घड़ियों का इंतजार कर रही है?

उत्तर: सड़क शाप की आखिरी घड़ियों का इंतजार कर रही है

 

() सड़क किसकी तरह सब कुछ महसूस कर सकती है?

उत्तर: सड़क अंधे की तरह सब कुछ महसूस कर सकती है

 

2. पूर्ण वाक्य में उत्तर दो:

() कवि-गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर का जन्म कहा हुआ था?

उत्तर: कवि-गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर का जन्म कोलकाता के जोरासाँको में एक संपन्न एवं प्रतिष्ठित बंग्ला परिवार में हुआ था

 

() गुरुदेव ने कब मोहनदास करमचंद गाँधी को 'महात्मा' के रूप में संबोधित किया था?

उत्तर: जब मोहनदास करमचंद गाँधी शांतिनिकेतन में आए, तब उन्हें कवि-गुरु द्वारा 'महात्मा' के रूप में संबोधित किया गया था

 

() सड़क के पास किस कार्य के लिए फुर्सत नहीं है?

उत्तर: सड़क के पास इतनी सी फुर्सत नहीं है कि वह अपने सिरहाने के पास एक छोटा-सा नीले रंग का वनफूल भी खिला सके

 

() सड़क ने अपनी निद्रावस्था की तुलना किससे की है?

उत्तर: सड़क ने अपनी निद्राअवस्था की तुलना अंधे व्यक्ति से की है

 

() सड़क अपनी कड़ी और सुखी सेज पर क्या नहीं डाल सकती?

उत्तर: सड़क अपनी कड़ी और सुखी सेज पर एक भी मुलायम हरी घास या दूब नहीं डाल सकती

 

3. अति संक्षिप्त उत्तर दो:

() रवींद्रनाथ ठाकुर जी की प्रतिभा का परिचय किन क्षेत्रों में मिलता है?

उत्तर: रवींद्रनाथ ठाकुर जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थेसाहित्य के क्षेत्र में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दियाउन्होंने कई हजार कविताओं, गीतों, कहानियों, रूपोंको एवं निबंधों की रचना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया हैकाव्य-ग्रंथ में 'गीतांजलि' उनका आधार स्तंभ हैउपन्यास में 'गोरा' और 'घरेबाइरे' उल्लेखनीय हैकहानियों में से 'काबुलीवाला' एक कालजयी कहानी हैअतः साहित्य के सभी क्षेत्रों में उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कई रचनाएँ की है

 

() शांतिनिकेतन के महत्व पर प्रकाश डाले

उत्तर: शांतिनिकेतन कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर द्वारा स्थापना की गई एक शैक्षिक सांस्कृतिक केंद्र है, जो रविंद्र नाथ ठाकुर के सपनों का मूर्त रूप हैरविंद्र नाथ ठाकुर जी शिक्षा एवं संस्कृत से प्रेम करते थेइसीलिए उन्होंने शांतिनिकेतन की स्थापना की, जो आगे चलकर 'विश्व-भारती विश्वविद्यालय' के रूप में प्रसिद्ध हुआइसी शांतिनिकेतन में उन्होंने मोहनदास करमचंद गाँधी को 'महात्मा' की उपाधि दी थी

 

() सड़क शाप-मुक्ति की कामना क्यों कर रही है?

उत्तर: सड़क शाप-मुक्ति की कामना कर रही है ताकि वह करवट ले सके, अपनी कड़ी और सुखी सेज पर मुलायम हरी घास बिछा सके और अपने सिरहाने के पास नीले रंग का वनफूल खिलाकर उसका सुख पा सके

 

() सुख की घर-गृहस्ती वाले व्यक्ति के पैरों की आहट सुनकर सड़क क्या समझ जाती है?

उत्तर: सड़क लोगों के चरणों के स्पर्श से ही उनके ह्रदय को पढ़ लेती हैसड़क को पता चल जाता है कि कौन सुखी घर से है और कौन दुखी घर सेसुखी की घर-गृहस्ती वाले व्यक्ति के पैर की आवाज सुनकर सड़क समझ जाती है कि वह सुख पूर्वक घर पहुँचने को आतुर हैखुशियों से भरा उसका घर मानो उसे अपनी और प्यार और स्नेह से पुकार रहा है

 

() गृहहीन व्यक्ति के पैरों की आहट सुनने पर सड़क को क्या बोध होता है?

उत्तर: गृहहीन व्यक्ति के पैरों की आहट सुन सड़क जान लेती है कि वह निराश और हताश होकर बिना किसी लक्ष्य की ओर चले जा रहा हैउसके कदमों में तो आशा होती है और ही कोई अर्थसड़क को उसकी आहट से ऐसा प्रतीत होता है कि उसके कदमों से सड़क की सूखी हुई धूल मानो और सूख जाती है

 

() सड़क अपने ऊपर पड़े एक चरण-चीह्न को क्यों ज्यादा देर तक नहीं देख सकती?

उत्तर: सड़क अपने ऊपर पड़े एक चरण-चीह्न को ज्यादा देर तक इसलिए नहीं देख सकती क्योंकि सड़क पर हर वक्त नए-नए पाँव आकर पुराने पाँव के चरणों को पोंछ जाती हैएक चरण चीह्न हजारों चरणों के तले लगातार कुचला जाकर कुछ ही देर में वह धूल में मिल जाता है

 

() बच्चों के कोमल पाँवों के स्पर्श से सड़क में कौन-से मनोभाव बनते हैं?

उत्तर: जब बच्चों के कोमल पाँव सड़क पर स्पर्श करती हैं तब सड़क  अपने आप को कठिन अनुभव करती हैक्योंकि सड़क को लगता है कि उनके कोमल पाँवों को कठोर सड़क पर चलने में चुभन महसूस होती होगीइसीलिए सड़क की मनोभावना होती है कि काश बच्चों के पैर पड़ते ही कठोर सतह फूलों की तरह नरम और मुलायम हो जाए

 

() किसलिए सड़क को हँसी है, रोना?

उत्तर: रोजाना सड़क के ऊपर से लोग अपने लक्ष्य की ओर चला करते हैंहर पल वे अपने पैरों के निशान छोड़ जाते हैंचाहे वह जिसके भी पैरों के निशान क्यों हो, सड़क अमीर और गरीब नहीं देखताउसके एक साँस लेने से धूल की तरह सब कुछ पल भर में उड़ जाता हैवह अपने ऊपर कुछ भी पड़ा रहने नहीं देतीइसीलिए सड़क को हँसी है, रोना

 

() राहगीरों के पाँवों के शब्दों को याद रखने के संदर्भ में सड़क ने क्या कहा है?

उत्तर: सड़क को उसके ऊपर से हर पल अनगिनत राहगीरों के पाँवों के शब्द सुनाई देती रहती हैसड़क का कहना है कि उसके ऊपर से जाने कितने ही पाँवों के शब्द सदा के लिए शांत हो गएउन सब शब्दों को याद रखना उसके लिए संभव नहीं हैउसे कभी-कभी याद आती तो है, सिर्फ उन पाँवों कि जो करुण नूपुर-घ्वनि दे जाती हैपर उसे रत्ती भर भी शोक या संताप मनाने का समय नहीं हैऔर वह मनाए भी तो क्यों ऐसे कितने उसके पास आते हैं और चले जाते हैं

 

4. संक्षिप्त उत्तर दो:

() जड़ निद्रा में पड़ी सड़क लाखों चरणों के स्पर्श से उनके बारे में क्या-क्या समझ जाती है?

उत्तर: हर एक व्यक्ति सड़क पर से अपने-अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता जाता हैसड़क अंधे की तरह पैरों की आहट से ही सब कुछ महसूस कर उनके हृदय को पढ़ लेती हैवह समझ जाती है कि कौन घर जा रहा है, कौन परदेस, तो कौन काम से जा रहा है, तो कौन आराम करने जा रहा हैसड़क जान जाती है कि किसका ह्रदय खुशियों से भरा हैतथा कौन दुख के सागर में डूबा हुआ भटक रहा है

 

() सड़क संसार की कोई भी कहानी क्यों पूरी नहीं सुन पाती?

उत्तर: सड़क संसार की कोई भी कहानी इसीलिए नहीं सुन पाती क्योंकि अनगिनत पाँव अपनी एक अलग-अलग कहानी एवं सुख-दुख को लिए सड़क पर से गुजरते रहते हैंसड़क सैकड़ों-हजारों वर्षों से लाखों-करोड़ों लोगों की कितनी हँसी, कितने गीत, कितनी बातें सुनती आई हैपर जब भी वह कहानी सुनने की कोशिश करती है तो, दूसरे ही पल दूसरे पाँव आकर पहले पाँवों की कहानी को धूल में मिटा देती हैइसी तरह यह सिलसिला चलता रहता है और सड़क की कहानी सुनने की इच्छा अधूरी रह जाती है

 

() "मैं किसी का भी लक्ष्य नहीं हूँसबका उपाय मात्र हूँ।" सड़क ने ऐसा क्यों कहा है?

उत्तर: सड़क सिर्फ मंजिल तक पहुँचने का माध्यम हैवह किसी का भी लक्ष्य नहीं है, पर सबको उसके लक्ष्य तक पहुँचाने का जरिया हैसड़क किसी का भी घर नहीं है, पर वह सबको घर ले जाती हैअगर सड़क को अपना लक्ष्य मानते तो वें वही ठहर जातेपर सड़क पर कोई खड़ा रहना पसंद नहीं करताअपने लक्ष्य तक पहुँचते ही वे अपना पैर सड़क पर से उठा लेते हैंइसीलिए सड़क कहती है की वह किसी का लक्ष्य नहीं है, बस एक उपाय मात्र है लक्ष्य को पाने के लिए

 

() सड़क कब और कैसे घर का आनंद कभी-कभी महसूस करती है?

उत्तर: जब भी छोटे-छोटे बच्चे सड़क के पास आकर बड़े आनंद और शोरगुल मचाते हुए खेलने आते हैं, तब सड़क को आनंद महसूस होता हैक्योंकि बच्चे मस्ती में हल्ला-गुल्ला कर सड़क को ही अपना घर बना लेते हैबच्चों का स्पर्श पाकर सड़क की खुशियों का ठिकाना नहीं रहताबच्चे अपने नन्हे-नन्हे कोमल हाथों से बालू के ढेर बनाते और हौले-हौले थपकियाँ देकर सड़क के धूल में वे अपना परम स्नेह और प्यार छोड़ जाते हैंजिससे सड़क को अपनेपन का एहसास होने लगता है और सड़क को भी घर का आनंद प्राप्त हो जाता है

 

() सड़क अपने ऊपर से नियमित रूप से चलने वालों की प्रतीक्षा क्यों करती है?

उत्तर: प्रतिदिन नियमित रूप से जो सड़क पर चलते हैं उसे सड़क अच्छी तरह पहचानती हैपर वह नहीं जानते कि उसके लिए सड़क कितनी प्रतीक्षा किया करती हैउसका बेसब्री से इंतजार कर सड़क कल्पना के सागर में डूब जाती है और कल्पना करने लगती है कि कब वह नूपुर रुनझुन ध्वनि चरण सड़क पर से गुजरेंगेसड़क कि आत्मीयता उनके साथ गहरी होती जाती है, जो प्रतिदिन उसके ऊपर से गुजरते हैंइसीलिए सड़क अपने ऊपर से नियमित रूप से चलने वालों की प्रतीक्षा करती है

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post